मलेरिया से बचने का घरेलू उपचार/Malaria se bachne ka gharelu upay

मलेरिया से बचने का घरेलू उपचार/Malaria se bachne ka gharelu upay

मलेरिया मच्छरों से होने वाला एक रोग है जो इंग्लिश मादा मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया के होने पर बुखार, थकावट सिर दर्द होता है और इससे बहुत सारी परेशानियां होने लगती है। ऐसे में आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि मलेरिया से बचने के घरेलू उपाय क्या है

महिलाओं में कमर दर्द का कारण और कमर दर्द का घरेलू उपचार |mahilaon mein kamar dard ka gharelu upchar

मलेरिया के लक्षण malaria ke lakshan

मलेरिया होने पर हमारे शरीर में कुछ परिवर्तन होता है हम असहज महसूस करते हैं हमें थकान शरीर में दर्द बना रहता है।

और साथ में बुखार आते हैं पसीने भी बहुत आते हैं इसके साथ ही मलेरिया के मरीज को ठंड बहुत लगती है

अगर ऐसा सब कुछ होता है तो इसका मतलब होता है कि आपको मलेरिया की जांच करवानी चाहिए यह मलेरिया का पहचान है।

मलेरिया के घरेलू उपचार को जानने से पहले इसके लक्षण को जान लेते हैं मलेरिया होने पर क्या होता है

मलेरिया होने पर लगातार बुखार बना रहता है।

जिसको भी मलेरिया हुआ है उसे पसीने बहुत आते हैं।

जिसको भी मलेरिया हुआ है उसके शरीर में दर्द बना रहता है।

सिर में दर्द बना रहता है और ठंड भी ज्यादा लगती है।

 

मलेरिया से बचाव के क्या तरीके किए जा सकते हैं malaria bukhar se kaise bach sakte hain

मलेरिया न हो इसके लिए कुछ बचाव के तरीके हैं जिन्हें अमल करके हम मलेरिया से बच सकते हैं।

घर के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था रखना

यानी अपने घर के आस-पास कूड़ा करकट न जमा होने दें ।

इसके अलावा गंदगी न हो नाली का पानी एकत्रित हो रहा है तो उसकी साफ-सफाई हो इस बात का ध्यान रखना है।

कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार सफाई करना 

जो लोग कूलर इस्तेमाल करते है उसमें लगातार पानी भरते  हैं और इस बात का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते हैं कि कूलर के पानी की सफाई होनी चाहिए।नकइ

नहीं तो उसमें मलेरिया के लार्वा पैदा होते हैं मच्छरों का  पनपने का अच्छा जगह होता है कूलर का पानी

चाहे डेंगू के मच्छर हो या फिर मलेरिया के मच्छर हो इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखना है अगर आप कुलर इस्तेमाल करते हैं तो इस स्थिति में कूलर के पानी को आप सप्ताह में एक बार जरूर साफ कर दें।

यानी कूलर के पानी को खाली कर दें और फिर दुबारा साफ पानी उसमें भरें।अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आप मलेरिया से बचे रह सकते हैं।

क्योंकि ऐसा करने से मलेरिया के मच्छर कूलर के पानी में पैदा नहीं होंगे और इसका परिणाम यह होगा कि आप मलेरिया के मच्छरों से बचे रह सकते हैं।

जब मलेरिया के मच्छरों से आप बचे रहेंगे तो मलेरिया आपको कहां से होगा।

पुराने बर्तनों में पानी नहीं जमा होने देना  malaria ke machhar kahan panapte hain malaria hone ka karan 

 बरसात में हमने ऐसा देखा है कि छत पर हो या फिर जहां तक बर्जा हो उस जगह पर बरसात का पानी इकट्ठा होता रहता है

इस पानी में भी मच्छरों के लार्वा पनपने लगते हैं जो कि हमारे लिए बहुत से हानिकारक होते हैं।

अगर बरसात के पानी का ध्यान रखते हैं तो यह स्थिति नहीं आएगी जब भी बरसात का पानी कहीं इकट्ठा हो रहा है तो उस जगह की साफ- सफाई करते रहें इस तरह से हम मलेरिया से बचाव कर सकते हैं।

मलेरिया नहीं हो इसके लिए फुल बाजू के कपड़े पहनने के साथ सोते समय मच्छरदानी जरूर लगाएं।

यह वह तरीके है जिनको इस्तेमाल करके हम मलेरिया से बचे रह सकते हैं।

Read more

मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi

mein

 

मलेरिया से बचने का घरेलू उपाय malaria se bachne ke gharelu upay

मलेरिया जैसा कि हम सभी जानते हैं यह एक मच्छर के काटने वाला बीमारी है और ऐसे में मलेरिया से अगर आप बचना चाहते हैं

 इसके लिए मलेरिया से बचने के घरेलू उपचार हम जानेंगे आइए जानते हैं मलेरिया से बचने का घरेलू उपचार.   

मलेरिया से बचने का घरेलू उपचार गिलोय से करें malaria ka gharelu nuskha giloy

गिलोय मलेरिया से बचने का घरेलू उपचार है। यह डेंगू और मलेरिया के इलाज के लिए अमृत माना जाता है।

गिलोय का काढ़ा बनाकर दिन में तीन से चार बार सेवन करें।

गिलोय, काली मिर्च, पपीता के पत्ता का काढ़ा बनाकर के रात में मिट्टी के बर्तन में रखें। सुबह छानकर के पीएं बुखार में बहुत राहत मिलता है।

मलेरिया से बचने के अचूक इलाज विटामिन मलेरिया से बचाव का उपाय Maleria se chhutkara pane ka gharelu upay 

मलेरिया से बचाव में आप विटामिन सी का सेवन कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे पोषक तत्वों पाये जाते है।

वैसे भी किसी भी बीमारी को होने पर विटामिन सी उस बीमारी के इलाज के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

हर बीमारी के इलाज के लिए बहुत फायदेमंद होता है अगर किसी को मलेरिया है तो घरेलू उपचार के रूप में विटामिन सी का सेवन कर सकते हैं।

मलेरिया के रोगी को अमरूद का सेवन करना चाहिए यह बहुत फायदेमंद होता है Maleria ka gharelu deshi ilaj 

मलेरिया होने पर इसके घरेलू उपचार मलेरिया का प्राकृतिक उपचार के रूप में अमरूद का सेवन कर सकते हैं। अमरूद मलेरिया के मरीज के लिए फायदेमंद बताए गया है।

मलेरिया में नींबू, काली मिर्च और सेंधा नमक का सेवन करें Maleria ka gharelu nuskha in Hindi 

मलेरिया की बीमारी में घरेलू नुस्खा नींबू, काली मिर्च और सेंधा नमक है।

अगर किसी को मलेरिया हो गया है और मलेरिया का घरेलू नुस्खा मलेरिया के इलाज का तरीका खोज रहे हैं तो इसके लिए मलेरिया में नींबू, काली मिर्च सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं।

अगर किसी को मलेरिया की शिकायत है तो उसमें नींबू,  काली मिर्च और सेंधा नमक फायदा करता है।

अगर आप सेब का सेवन करने जा रहे हैं तो इसमें काली मिर्च, सेंधा नमक, नींबू को मिक्स कर लीजिए।

सेब पर सेंधा नमक, काली मिर्च और नींबू छिड़कर खाइए मलेरिया के मरीज को बहुत फायदा देता है।

मलेरिया का घरेलू उपचार तुलसी शहद का प्रयोग करें malaria hone per Tulsi shehad ka sevan kren 

अगर आपको मलेरिया की शिकायत है तो उसमें तुलसी शहद का sevan कर सकते हैं। तुलसी का सेवन मलेरिया के घरेलू नुस्खे के रूप में जाना जाता है।

इसके लिए तुलसी के आठ दस पत्तों को ले लीजिए और उसमें 7,8 कालीमिर्च को पीसकर में शहद के साथ सुबह शाम पीजिए यह बहुत फायदा करता है। मलेरिया होने पर मलेरिया के इलाज का अच्छा तरीका है। 

मलेरिया के उपचार में रोगी को तरल पदार्थ खिलाना चाहिए malaria ke rogi ko taral padarth den

मलेरिया के रोगी को ज्यादातर तरल पदार्थों का सेवन कराना चाहिए। इसमें खिचड़ी, दलिया, साबुन दाना जैसे तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए।

जिस किसी को भी मलेरिया हुआ है उन्हें तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा मलेरिया की बीमारी होने पर मलेरिया के रोगी को मलेरिया के इलाज के रूप में तरल पदार्थ खाना चाहिए।

इसमें खिचड़ी, दलिया, साबुन दाना इसके अलावा फलों का जूस आ सकता है जिनका सेवन मलेरिया के इलाज के लिए काफी फायदेमंद रहता है।

मलेरिया से बचाव कैसे करें

मलेरिया रोग से बचने के लिए सबसे पहले आपको बता दूं कि अपने घर के आस-पास गंदगी और पानी इकट्ठा नहीं होने दें इसके लिए अपने घर की नालियों का विशेष रूप से साफ- सफाई करें।

सड़क के गड्ढे, आदि घर के आस-पास सफाई का विशेष ध्यान दें।

इसके अलावा समय-समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाना चाहिए, जिससे आप मलेरिया से बचे रह सकते हैं।

मलेरिया होने पर कौन सा फल खाना चाहिए

जिन लोगों को मलेरिया की शिकायत है उनके शरीर में मलेरिया का इंफेक्शन ज्यादा रहता है

भूख नहीं लगती है ऐसे में फल और सब्जियों का ज्यादा सहारा आपको लेना चाहिए।

इसके लिए पपीता खाइए, चुकंदर, गाजर, पालक, अपने आहार में शामिल करें। संतरा और नींबू का भी इस्तेमाल आपको करना चाहिए।

इसके साथ विटामिन सी और विटामिन बी का सेवन अपने आहार में पर्याप्त मात्रा में करें ऐसा करने से मलेरिया रोग जल्द ठीक हो जाता है। 

मलेरिया होने पर इन चीजों को नहीं खाना चाहिए ,मलेरिया में होने पर क्या परहेज   करना चाहिए ़ऐ

मलेरिया किसी को भी हो गया है तो इससे कैसे बचें इसके अंतर्गत आपको बता दूं क्या आपको नहीं खाना चाहिए

 मिर्च, मसाला और अचार का सेवन आपको नहीं करना चाहिए इसके साथ ही आप साबुत खा सकते हैं।

और चाय कॉफी का ज्यादा सेवन नहीं करें हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं, सबूत अनाज खा सकते हैं। नारियल पानी का सेवन करें यह बहुत फायदा देता है।

मलेरिया अगर आपको हो गया है तो इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बता देंगे जिससे आप आसानी से मलेरिया होने पर ठीक हो सकते हैं।

 मलेरिया होने पर नारियल पानी, नींबू पानी का सेवन आप कर सकते हैं। फलों का रस लें बहुत फायदा देगा इसके अलावा मलेरिया से बचने के लिए आप पानी का भी सेवन कर सकते हैं।

इसके साथ ही मलेरिया का संक्रमण जब किसी को हो जाता है तो मलेरिया के संक्रमण से बचने के लिए नारियल का पानी ,फलों का रस समय पर लीजिए। यह बहुत ही जल्द राहत देगा।

मलेरिया होने पर क्या खाना चाहिए 

जिनको भी मलेरिया की शिकायत है उन्हें अपने आहार में दो चीजों को शामिल करना चाहिए। जिसमें पहला प्रोटीन और दूसरा कार्बोहाइड्रेट है।

जिससे आपकी रोग  प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है।अन्य चीजों से परहेज करें उसी में भलाई है।

अगर किसी को मलेरिया की शिकायत हो गई है तो उसके लिए अपने आहार में दूध, अंडा, मीट और चिकन खा सकते हैं।

इसके साथ ही कार्बोहाइड्रेट के लिए. आप अपने आहार में रोटी, चावल और स्प्राउट्स को शामिल करें।

क्योंकि मलेरिया बुखार शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाता है और शरीर के खराब कोशिकाओं को ठीक करने में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की जरूरत होती है।

 

इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि तरह मलेरिया से बचने का घरेलू उपचार क्या है कैसे हम मलेरिया से अपना बचाव कर सकते हैं। उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह लेख काफी ज्ञानवर्धक रहा होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

 

 

 

Leave a Comment