नाक में फुंसी होने के घरेलू उपाय/naak ki funsi se chhutkara pane ke gharelu upay

नाक की फुंसी से छुटकारा पाने के लिए करेंगे घरेलू उपाय

नाक में फुंसी होने के घरेलू उपाय/naak ki funsi se chhutkara pane ke gharelu upay

नाक के अंदर अगर किसी को भी फुंसी हो जाता है तो वह बहुत दर्दनाक होता है और काफी दर्द देता है। नाक में गंदगी जमा होने के कारण, नाक में बैक्टीरिया पनपने लगता है और फुंसी निकल आती है।

हालांकि कई अन्य कारणों से भी फुंसी निकल आती है ऐसे में हम जानेंगे कि नाक में फुंसी हो जाता है तो उसके क्या घरेलू नुस्खे हैं, कौन से घरेलू उपाय अपनाने चाहिए

 

 

और पढ़ें-

बवासीर का घरेलू इलाज( कारण,नुस्खे, उपचार) |Bawaseer ka(karan, nuskhe,ilaj) gharelu upchar

 

नाक में फुंसी क्यों होता है कारण | Naak mein funsi kyon Hota hai naak mein funsi hone ke kya karan hai

नाक में फुंसी होने का क्या कारण है क्यों होता है आइए जानते हैं। नाक के अंदर फुंसी होने का कई कारण है पेट खराब होने के कारण या गंदगी के कारण नाक के अंदर फुंसी निकल जाता है।

इससे दर्द और सूजन के कारण बहुत परेशानी होती है इसके अलावा कई बार नाक में गंदगी जमा हो जाता है।

इस वजह से भी नाक में बैक्टीरिया पनपने लगता है और नाक में फुंसी निकल आती है जो काफी दर्दनाक होता है।

लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है कुछ घरेलू उपाय हैं जिनको अपनाकर आप आसानी से नाक की फुंसी से छुटकारा पा सकते हैं।

 

 

नाक की फुंसी से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे | Naak ke funsi se chhutkara pane ke gharelu nuskhe

 

नाक में अगर फुंसी हो गई है तो उससे छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिनको आजमा कर के आप नाक के फूंसी से छुटकारा पा सकते हैं इससे काफी राहत मिलेगा तो आइए जानते हैं

 

नाक की फुंसी दूर करने का घरेलू उपाय है बर्फ से सिकाई करना Naak ki funsi ka gharelu ilaaj barf sikai karna

अगर फुंसी हो गई है नाक में और काफी दर्द दे रहा है तो ऐसे में आप बर्फ से सिकाई कर सकते हैं।

इससे सूजन कम हो सकती है और दर्द और जलन में राहत मिलेगा।

इसके साथ ही रोम छिद्रों में जमी गंदगी भी आसानी से साफ होती है अगर बर्फ से सिकाई करते हैं।

 

सेंधा नमक और पानी नाक की फुंसी का है घरेलू इलाज

 

नाक की फुंसी का घरेलू इलाज सेंधा नमक और पानी है। करना यह होगा कि आपको पानी को गर्म कर लेना है और उसमें सेंधा नमक मिला देना है।

सेंधा नमक से सूजन कम होता है और दर्द में राहत मिलता है। इसलिए सेंधा नमक और पानी से नाक की फुंसी को आप साफ कर सकते हैं, बहुत ही राहत मिलेगा।

 

नाक की फुंसी से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय गरम सिकाई Naak ki funsi se chhutkara pane ka gharelu upay garm sikaee karne

नाक की फुंसी से अगर आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपने गर्म सुती कपड़े को लेकर उससे नाक की फुंसी वाली जगह पर सिकाई करना है ऐसा करने से दर्द में आराम मिलेगा।

 

नाक के अंदर फुंसी का घरेलू उपचार इलायची का पाउडर Naak ke andar funsi ka gharelu upchar ilayachi ka powder

 

इलायची के पाउडर से नाक के अंदर की फुंसी का घरेलू इलाज कर सकते हैं।

इसके लिए इलायची के पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इस पेस्ट को जहां पर फुंसी हो गई है उस पर दो-तीन दिन तक लगातार लगाइए और आपको आराम मिलेगा।

 

नाक के अंदर अगर फुंसी हो गई है तो टी ट्री आयल से करें घरेलू उपचार Naak ke andar agar funsi ho gai hai to T tree se karen gharelu upchar

 

 नाक के अंदर फुंसी हो गई है तो आप घबराना नहीं इसके लिए आपको टी ट्री आयल ले लेना है और नारियल तेल चार से पांच बूंद ले लेना है और इसमें टी ट्री आयल दो से चार बूंद मिला देना है।

अब इसे अपने नाक के अंदर लगाइए जहां पर फुंसी हुआ है वहां पर लगाकर कुछ देर छोड़ दीजिए। धीरे-धीरे आपकी नाक की फुंसी खत्म हो जाएगी। 

इस प्रकार आज के ब्लॉग के माध्यम से हमें जाना कि नाक में अगर हमें फुंसी हो जाती है तो वह कौन से घरेलू उपाय हैं जिनके सेवन से हम आसानी से बिना किसी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह ब्लॉग आपके लिए ज्ञानवर्धक रहा होगा हम आगे भी इस तरह ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

 

Disclaimer

यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें धन्यवाद।

 

Leave a Comment