नियमित ड्यूटी की सुनवाई में कोर्ट में क्या हुआ

नियमित ड्यूटी की सुनवाई में कोर्ट में क्या हुआ

राजस्थान जयपुर

 

होमगार्ड जवानों ने नियमित ड्यूटी के संबंध में जो याचिका लगाई थी उसकी सुनवाई में क्या हुआ आज हम सब कुछ डिटेल में जानेंगे नियमित ड्यूटी के संबंध में जयपुर हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी।

 जयपुर हाई कोर्ट की बेंच में सुनवाई शुरू हुई और देखते ही देखते होमगार्ड जवानों का फाइल नंबर भी लग गया।

जैसे होमगार्ड की सुनवाई का नंबर लगा सभी इंतजार कर रहे थे जवान अपने मोबाइल में काज लिस्ट में नंबर देखना शुरू किये उन्हें काफी निराशा हाथ लगी क्योंकि मात्र 1 मिनट सुनवाई हुई।

आपको बता दें कि कोर्ट में न सरकारी वकील और न ही होमगार्ड वकील आमने-सामने थे होमगार्ड फाइल लगाए आज 2 साल हो गए लेकिन इस फाइल पर सरकार की तरफ से रिप्लाई पेश नहीं किया गया।

इस पर कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई और जवाब पेश करने हेतु एक महीने का समय दिया साथ ही कहा कि यदि जवाब नहीं पेश होता है तो सभी संबंधित अधिकारी कोर्ट में हाजिर हों।

अब यहां पर सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि कोर्ट में सरकार यह कहेगी कि यह स्वयंसेवक है और इन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा इस तरह होमगार्ड का पक्ष कमजोर हो जाएगा।

 तो यहां पर आपको जानकारी दे दें कि जो स्वयंसेवक शब्द है उसे छुपाया नहीं गया है सरकार यदि कहेगी तो कोर्ट खुद बताएगा कि इसमें यह लिखा हुआ है कि यह स्वयंसेवक है।

यह बहुत ही अच्छी मुद्दे की बात है कि  होमगार्ड जवानों ने इस चीज को नहीं छुपाया है।

राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच के कोर्ट नंबर एक के अंदर मुख्य चीफ जज साहब का बेंच है उनकी बेंच के अंदर एक फाइल लगी थी।

इस बेंच केे अंदर मुख्य चीफ साहब के साथ श्री गणेश लाल जी मीणा जो जस्टिस है वह मौजूद थे। 

आपको बता दें कि यह रिट जो होमगार्ड के हित के लिए 27 मार्च 2023 को जो फैसला आया था जिसके ऊपर सरकार ने याचिका डीबी में दाखिल की थी उस पर आज बहस हुई। 

आज फाइल एक नंबर कोर्ट में जो आपको पहले ही बताया गया है कि यह चीफ जस्टिस साहब का कोर्ट है और यहां यह डीबी यानी दो जजों की बेंच है।

इसके अंदर सुनवाई लगी थी। इस सुनवाई के अंदर करीब सुबह से लेकर लगभग 4:30 बजे तक नंबर नहीं लगा।

होमगार्ड की टीम कोर्ट में थी पूरे समय मौजूद थी और अपने नंबर का इंतजार कर रही थी‌।

शायद आज नंबर नहीं लगेगा यह सोचकर तब तक बैठी रही कि जब तक चीफ जस्टिस साहब बैठे हैं तब तक हम भी बैठेंगे। होमगार्ड के वकील भी उनके साथ बैठे रहे।

 बता दें कि 4:30 के बाद होमगार्ड का नंबर आया और जो होमगार्ड की वकील है उन्होंने बताया कि जो हमारी सिंगल बेंच के अंदर कंटेमप्ट लगा है 

 इस कंटेमप्ट के अंदर सरकारी वकील है वह बार-बार कह रहे हैं कि हमारी फाइल डीबी अंदर लगा रखी है और सिंगल बेंच को प्रभावित कर रहे हैं।

यानी सिंगल बेंच के अंदर एक ऐसा माहौल बना रहे है कि होमगार्ड की फाइल डीबी के अंदर है जिस पर स्टे लगा है या लग सकता है।

इस संबंध में कोर्ट ने क्लियर कर दिया है कि इस पर कोई स्टे नहीं है आपकी जो कंटेंम की फाइल है वह चल सकती है।

 यानी सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का डीबी के अंदर कोई रोल नहीं रहेगा और हमारी जो होमगार्ड की फाइल है वह चलेगी।

 कोर्ट में एक आदेश लिखवाया है जिसके बारे में अभी नहीं पता चला है क्या आर्डर लिख दिया दिया गया है लेकिन यह कंफर्म है कि कंटेंप्ट जारी रहेगा इस पर कोई स्टे नहीं है।

होमगार्ड कंटेंम की फाइल 15 अक्टूबर को लगी हुई है 15 अक्टूबर को जवानों के लिए बेनिफिट रहेगा। 

होमगार्ड का जो लेटेस्ट ऑर्डर है जो डीबी का आर्डर है वह सिंगल फाइल में लगेगा कंटेम फाइल में लगेगा इसके अंदर एजी कोर्ट को गुमराह नहीं कर पाएंगें।

होमगार्ड की फाइल डीबी के अंदर लगी हुई है और जो वेतन व एरियर की सुविधा मिलना चाहिए उसके अंदर जो बैरियर था जो रुकावट थी वह निकल गया।

15 अक्टूबर जवानों के लिए काफी अच्छा दिन रहेगा। अब जब 15 अक्टूबर को होमगार्ड की सुनवाई होगी।

होमगार्ड हित के के लिए होमगार्ड वकील एक नई मजबूती के साथ अपना दावा पेश कर सकेंगे उम्मीद है 15 अक्टूबर का दिन होमगार्ड के लिए खुशी का रहेगा कुछ अच्छी खबर मिल सकती है।

 

 

नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई हैं किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।

 

 

 

#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड लेटेस्ट खबर, होमगार्ड ताजा खबर, होमगार्ड ब्रेकिंग न्यूज़

 

Leave a Comment