नियुक्ति की मांग को लेकर होमगार्ड ने किया प्रदर्शन
झारखंड, गढ़वा
नियुक्ति की मांग को लेकर एसपी और डीएसपी कार्यालय के समक्ष मंगलवार को गृह रक्षकों ने प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि फरवरी महीने में उनकी बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली गई
पलामू में गृह रक्षक के सफल अभ्यर्थियों का शारिरीक जांच करते हुए नियुक्ति की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है।
वहीं गढ़वा में मेरिट लिस्ट जारी कर देने के बाद भी आज तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं की गई इससे गृह रक्षकों में काफी रोष है।
अभ्यर्थियों ने कहा है कि पिछले दिनों उन लोगों का आवेदन देकर नियुक्ति प्रक्रिया करने की मांग की थी उसके बाद आज तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
गढ़वा जिले में सफल 900 ग्रेड अक्षर बहाली प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सड़क पर घूम रहे हैं उधर गृह रक्षकों की अविलंब नियुक्ति प्रक्रिया करने की मांग की है।
इस अवसर पर रोहित कुमार, रौनक कुमार, अंगद कुमार गुप्ता, रेनू कुमारी, दुर्गावती कुमारी, आरती कुमारी, अनीता कुजूर, सोनू कुमारी, जयमाला कुमारी सभी अन्य मौजूद थे।
मुख्यालय से डीएसपी सह कमांडेंट गृहरक्षा वाहिनी कुमारी यशोधरा ने कहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम स्थिति में है जल्द ही सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच करने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी
आचार संहिता लगने के कारण निश्चित प्रक्रिया में देरी हुई उन्होंने कहा कि सफल होमगार्ड परेशान नहीं हो दो-तीन दिनों में बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर का प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।
#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड