5 होमगार्ड जवान सस्पेंड कारोबारी पर लाठी चार्ज करने का मामला

पांच होमगार्ड जवान सस्पेंड कारोबारी पर लाठी चार्ज करने का मामला

 जमशेदपुर 15 अप्रैल 2024 न्यूज टुडे

 

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में कारोबारी पर लाठी चार्ज करने का मामला सामने आया इस पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 5 होमगार्ड जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।

इसके साथ इस मामले में सिटी मैनेजर रवि भारती को जमशेदपुर अक्षेस में रख दिया गया है और मामले की जांच अभी चल रही है के इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दिया गया है।

आपको बता दें कि बिष्टुपुर में कारोबारी द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध करने के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया था इसके बाद से कारोबारी आंदोलन पर थे जिसको लेकर जब जांच किया गया तो लेकिन अभी जांच की प्रक्रिया पूरी होने तक 5 जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है आगे अभी जांच जारी है।

 

 

 

 

 

 

Note es blog ki sabhi khabren Google search se Li gai hai kisi bhi news ka prayog karne se pahle iski aupbandhik pushti avashya kar le iske liye blog admin jimmedaar nahin hoga पाठक स्वयं जिम्मेदार होगा।

 

#होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड खबर, होमगार्ड लेटेस्ट अपडेट, होमगार्ड समाचार होमगार्ड न्यूज टुडे, breaking news

 

 

 

Leave a Comment