पकड़ौवा विवाह के लिए होमगार्ड जवान का किया गया अपहरण
बिहार
बिहार में पकड़ौआ विवाह का एक और मामला प्रकाश में आया है बिहार एक बिहारी ऐसा राज्य है जहां इस तरह के मामले सुनने को मिल रहे हैं कि जबरन पकड़ के शादी कर दी जाती है कुछ ऐसा ही मामला होमगार्ड जवान के संदर्भ में देखने को मिला।
बिहार में पकड़ौआ विवाह का एक मामला संज्ञान में आया है सोमवार को भागलपुर जिले में एक होमगार्ड जवान को अगवा कर जबरन शादी कर दी गई। सोमवार सुबह नवादा के पास से होमगार्ड जवान का अपहरण कर लिया गया।
अपहृत होमगार्ड जवान का नाम सुमित कुमार है होमगार्ड जवान सुमित कुमार के भाई वीरेंद्र कुमार के बयान पर नवगछिया थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नवगछिया थाना अध्यक्ष रवि शंकर ने बताया कि होमगार्ड जवान का पकड़ौआ विवाह के लिए अपहरण हुआ था।
होमगार्ड जवान को कदवा रोड से 4 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद कर लिया है। नवगछिया थाने में प्राथमिक की दर्ज कर तीन को नामजद व अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है भागलपुर जिले में पकड़ौआ विवाह का मामला देखने को मिला है जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में होमगार्ड जवान का अपरहण कर लिया गया 4 घंटे के अंदर होमगार्ड जवान को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मामा के घर से सुमित लौट रहा था तभी यह घटना घटित हुई। बताया जाता है कि होमगार्ड सुमित कुमार चचेरे भाई प्रभास कुमार के साथ बाइक से अपने मामा गौतम यादव के घर जगतपुर गया था।
वह मामा पास बकाया ₹1 लाख लेने गया था वह चचेरे भाई के साथ मामा के घर से वापस लौट रहा था
इस दौरान धोबिनिया के गोपाल यादव ने अपनी पुत्री के साथ पकड़ौआ विवाह के लिए सुमित कुमार का स्कॉर्पियो से अपहरण कर लिया सुमित यादव और उसके चचेरे भाई से इस दौरान मारपीट की गई।
नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें किसी भी खबर के लिए ब्लॉग एडमिन जिम्मेदार नहीं होगा धन्यवाद।
#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड खबर, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड ताजा खबर, होमगार्ड बिहार न्यूज, होमगार्ड बिहार समाचार