पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द का कारण और घरेलू नुस्खे/pet ke upri hisse mein Dard hone per gharelu upay/health vishesh
अपने आसपास आपने देखा होगा कि बहुत से लोगों को जिनको पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है और उन्हें यह पता नहीं चलता है कि पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द क्यों होता है, इसके प्रमुख कारण क्या है, पेट में ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा है तो इसके घरेलू उपाय क्या है
सबसे पहले जानते हैं कि पेट दर्द क्या है
पेट दर्द को समझना जरूरी है कि ऊपरी हिस्से में पेट दर्द क्यों होता है, ऊपरी हिस्से में पेट का दर्द क्या है।
पेट के ऊपरी हिस्से का दर्द बॉडी वाला, गुर्दे, रक्त वाहिकाओं, या फेफड़ों से संबंधित होता है
जब पेट में अन्न जहां पर रहता है वहां दर्द होता है तो यह दर्द पेट के ऊपरी हिस्से में महसूस होता है।
पेट के ऊपरी हिस्से में अगर लगातार दर्द होता है तो इसके लिए डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने का कारण pet ke upri hisse mein Dard hone ka Karan
और पढ़ें-…
पेट में के ऊपरी हिस्से में दर्द क्यों होता है bahut se logon Ko is bare mein jankari nahin Hoti hai to aaiae jante Hain
अपच की समस्या होने पर pet ke upri hisse mein Dard hone ka Karan Apach ki samasya
अपच की समस्या जिनको होती है जिनका पेट और गले में जलन होता है, जिसकी वजह से पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है।
और पढ़ें-
खाली पेट रहना Khali pet Rahane se pet ke upri hisse mein hota hai dard
जो लोग खाली पेट रहते हैं उनके भी पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है। क्योंकि खाली पेट रहने से गैस बनती है और गैस के कारण भी पेट में दर्द होता है।
गॉड ब्लैडर में पथरी होना Pet ke upri hisse mein dard Ka Karan guard blader mein pathri hona
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द अगर हमेशा रहता है तो गॉड ब्लेडर में पित्त ज्यादा बनने पर पथरी में परिवर्तित हो जाता है जिससे पेट दर्द लगातार होता है।
ऐसा होने पर डॉक्टर से तुरंत जांच करवानी चाहिए गाल ब्लैडर में पथरी की संभावना हो सकती है।
पेट में वायरस होना pet ke upri hisse mein dard Ka Karan pet mein virus bhi ho sakta hai
पेट में ऊपरी हिस्से में दर्द का कारण पेट का वायरस भी है गैस्ट्रोएंट्राइटिस पेट का एक वायरस है। जब यह वायरस पेट में बढ़ने लगता है तो पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना शुरू हो जाता है।
पथरी की समस्या होना pet mein pathri ki shikayat semein dard hota hai
और पढ़ें-
जिनको पथरी की शिकायत रहती है उनके भी पेट के आसपास दर्द होता है जो ऊपरी पेट तक फैल जाता है।
नाभि खिसकने पर दर्द होना pet ke upri hisse mein Dard nabhi ke khiskane se hota hai
नाभि के असंतुलन से भी पेट दर्द का कारण बनता है कभी-कभी ऐसा होता है कि ज्यादा भारी समान हाथ उठा लेते हैं
तो उस वजह से भी नाभि में असंतुलन आ जाता है जिससे पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की शुरुआत हो जाती है।
फूड प्वाइजनिंग pet ke upri hisse mein dard food poisoning se bhi hota hai
दूषित भोजन खाने से फूड प्वाइजनिंग की समस्या होती है, जिसकी वजह से पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है।
मांसपेशियों में दर्द होना pet ke upri hisse mein dard Ka karan manspeshiyon mein dard hona
बहुत से लोगों को मांस पेशियों यानी पेट की मांसपेशियों में दर्द होता है जो कि पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द पैदा कर देता है।
प्रेगनेंसी में पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है जो कि सामान्य है।
और पढ़ें-
अंजनहारी क्यों होता है||गुहेरी (आंखों में फुंसी)||Palkon ki Funsi Dur karne ke Upay
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने का घरेलू उपाय pet ke upri hisse mein dard hone ka gharelu upchar
पेट दर्द होने पर घरेलू उपाय क्या है आइए जान लेते हैं
पेट दर्द होने पर घरेलू उपाय करके आराम पाया जा सकता है, इस घरेलू उपाय पेट दर्द में बहुत ही राहत मिलता है।
अनार का ऐसे करें सेवन, पेट के ऊपरी हिस्से के दर्द में मिलेगा फायदा pet ke upri hisse mein dard ka gharelu upay Anar
अनार को काले नमक के साथ खाने की वजह से पेट दर्द में आराम मिलता है। पेट दर्द का घरेलू उपचार के रूप में यह काफी लाभप्रद है।
अदरक की चाय पेट दर्द का है घरेलू नुस्खा
अदरक की चाय पीने से पेट दर्द में आराम मिलता है। ज्यादा पेट में दर्द होता है तो अदरक की चाय आप जरूर पीएं इससे आपको फौरन राहत में मिलेगा।
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द का घरेलू इलाज पुदीना pet ke upri hisse mein dard ka gharelu ilaaj pudina se karen
पुदीना भी पेट दर्द को ठीक करने में सहायक है। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द अगर हो रहा है
तो इसके लिए पुदीना का आप इस्तेमाल कर सकते हैं पुदीना की चटनी खा सकते हैं पुदीन हरा मिलता है उसे भी आप ले सकते हैं।
नींबू है पेट दर्द का घरेलू उपचार Nimbu ka ras hai pet dard ka gharelu upchar
आधा गिलास पानी में काला नमक और नींबू का रस मिलाने से पेट दर्द की समस्या दूर होती है।
आप गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाकर पी सकते हैं यह भी काफी फायदा करता है।
मेथी दाना देसी इलाज है पेट दर्द का pet ke upri hisse mein dard Ka gharelu nuskha methi dana
मेथी दाने को भूनकर पाउडर बना लें और गुनगुने पानी से इसका सेवन करें। यह बहुत ही राहत देगा। पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार तेज दर्द होने का क्या कारण है पेट के ऊपरी हिस्से में अगर लगातार तेज दर्द होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि शीघ्र अगर आपको 4 मिल जाएगा तो आपकी समस्या आसानी से खत्म हो जाएगी हो सकता है कि आपको कोई पित्ताशय की थैली का संक्रमण हुआ हो या अन्य कोई परेशानी हो इसलिए बिना लेट किए डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
Faq
पेट में गैस का दर्द कहां होता है
पेट में गैस का दर्द कहीं और भी हो सकता है जैसे सीने में पेट में पेट में गैस का दर्द कहीं भी होने लगता है।जब गैस का दर्द होगा तो पेट में सूजन हो जाएगा पेट फुला फुला सा लगता है खट्टी डकार आएगी भूख नहीं लगता है।
पेट के ऊपरी हिस्से में भारीपन क्यों रहता है
पेट के ऊपरी हिस्से में भारीपन होने का कारण खाना ठीक से नहीं पचा होता है खाना धीरे-धीरे पच रहा होता है पाचन तंत्र से संबंधित दिक्कत आपको हो सकती है।
जब आपके ऊपरी पेट में दर्द होता है तो इसका क्या मतलब होता है
जब आपके पेट के ऊपरी हिस्से में बराबर दर्द होता है और तेज दर्द होता है तो इसको हम कह सकते हैं कि यह अल्सर की समस्या हो सकती है।पेट में होने वाले अल्सर को गैस्ट्रिक अल्सर कहा जाता है पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने पर डॉक्टर से जांच करा लेनी चाहिए कि आखिर पेट में दर्द क्यों हो रहा है।
इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द क्यों होता है, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द का घरेलू उपचार क्या है। इस पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इस तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
इसके अलावा पेट दर्द पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द का घरेलू नुस्खा का यह वीडियो जरूर देखिए आपको बहुत फायदा मिलेगा।