फिर से हुआ होमगार्ड का फिजिकल कैंसिल
वजीराबाद
होमगार्ड जवानों के लिए जो फिजिकल होना था वह कैंसिल हो गया है। न्यू होमगार्ड का फिजिकल होना था वह 16 से लेकर 21 तक फिजिकल होने थे। यानी 16 सितंबर से 21 सितंबर तक आपका फिजिकल होने का डेट निश्चित था।
बारिश और पानी की भराव के कारण किस-किस का फिजिकल कैंसिल हुआ है उसको जानते हैं जिसकी तैयारी नहीं है वह कैंसिल फिजिकल को लेकर खुश है कि भगवान ने उनकी सुन ली है।
सिर्फ एक डेट यानी 16 सितंबर का फिजिकल कैंसिल हुआ है 16 तारीख का फिजिकल 22 तारीख को होगा। 17 का फिजिकल वैसे ही होगा।
18 का भी वैसे ही होगा। 19 का 20 का और 21 का भी सेम डेट को फिजिकल है सिर्फ 16 तारीख का फिजिकल कैंसिल हुआ है।
16 तारीख का जो फिजिकल कैंसिल हुआ है अब वह फिजिकल 22 तारीख को होगा। आपका जो 16 तारीख का एडमिट कार्ड है उस एडमिट कार्ड पर आपका फिजिकल होगा नया एडमिट कार्ड आपको डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
जो लोग 16 तारीख को वजीराबाद ग्राउंड में जाने वाले थे चाहे उनका ग्राउंड कोई भी हो 16 तारीख का सबका फिजिकल कैंसिल हो चुका है।
17 तारीख वालों का फिजिकल कैंसिल नहीं हुआ है 18 को जिसका था उसका भी होगा।
19 को जिसका था सेम उसी डेट पर होगा सिर्फ 16 तारीख को कैंसिल करके 22 तारीख कर दिया गया है। यानी 22 सितंबर को होगा।
क्योंकि ग्राउंड में बारिश के कारण जो गड्ढे वगैरह थे थोड़ा बहुत पानी था, जो थोड़ी बहुत फिसलन थी उसको रिकवर कर लिया जाएगा।
आप लोगों के भागने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा वहां पर मरम्मत का काम चालू है अभी किसी को अंदर जाने की एंट्री नहीं है।
किसी व्हीकल वगैरह को अंदर जाने की एंट्री बंद कर दी गई है। आज का जो लेटेस्ट अपडेट है वह यही है कि 16 तारीख वाले परेशान न हो और बेकार में अपना किराया न बर्बाद करें।
जिनकी तैयारी नहीं थी वह टाइम न खराब करें, बल्कि अपनी तैयारी करिए दौड़ करिए, रनिंग करिए जिससे आपकी प्रेक्टिस अच्छी हो जाए।
स्टैमिना के लिए जो भी आपको खाना पीना है खा सकते हैं। किसी तरीके से अपनी टाइमिंग को लेकर बर्बाद नहीं करिए। अगर भर्ती होना है तो आप अपने काम पर फोकस करें आपको 22 तारीख तक का जो समय मिला है उस पर ध्यान दें।
बाकी लोग जो परेशान हैं कि 17 वाले हैं वह 17 को जाए कि न जाए तो 17 वाले बिल्कुल जाएं।
18 वाले भी जाएं, 19 वाली भी जाए सिर्फ 16 वाले लोग नहीं जाएंगे।
आपका जो एडमिट कार्ड में टाइम था वही टाइम रहेगा 22 तारीख को और वही ग्राउंड रहेगा सेम टू सेम सब कुछ सेम रहेगा।
सिर्फ आपकी चेंज हुई है तो डेट आपका और कुछ चेंज नहीं हुआ है। 22 तारीख को मान करके आप चलो कि आपका फिजिकल होना है। रिपोर्टिंग टाइम में भी कोई चेंजिंग नहीं हुई है।
अब एग्जाम की बात कर लेते हैं जब फिजिकल लेट हुआ है तो एग्जाम देखना होगा लेट होता है कि नहीं। यह बात देखने की है और सरकार के ऊपर है इससे संबंधित कोई खबर आएगी तो आपको अपडेट दे दिया जाएगा।
#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड ताजा खबर, होमगार्ड विभाग, होमगार्ड न्यूज टुडे, होमगार्ड फिजिकल डेट, होमगार्ड का फिजिकल कब होगा
नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।