किनोवा (क्विनोआ) क्या होता है|Health benefits of quinoa in Hindi Healthvishesh.com
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किनोवा क्या होता है किनोवा बेनिफिट्स इन हिंदी, किनोवा में कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं किनोवा खाने का फायदा क्या है किनोवा के क्या नुकसान है किनोवा से जुड़े हर सवाल का जवाब आपको मिल जायेगा।
किनोवा प्रोटीन से भरपूर अनाज होता है इसे सुपरफूड कहा जाता है
क्योंकि इसमें बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं।अगर हम इसका सेवन करते हैं तो हम सेहतमंद हो जाते हैं।
किनोवा आयरन मैग्नीशियम विटामिन बी पोटैशियम फाइबर का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है इस कारण से डॉक्टर भी इसे खाने की सलाह देते हैं।
अगर कोई डायबिटीज का पेशेंट है तो उनके लिए किनोवा रामबाण की तरह होता है इसके साथ ही किनोवा के बहुत सारे फायदे हैं सबसे पहले आइए जानते हैं किनोवा क्या होता है
और पढ़ें-
पोषण आहार क्या होता है/what is nutrition food in Hindi
किनोवा क्या होता है हिंदी में| Quinoa meaning in hindi
किनोवा क्या है तो आपको बता दें कि किनोवा एक प्रकार का पौधा होता है यह पौधा दक्षिण अमेरिका के पर्वतीय क्षेत्र में पाया जाता है।
इसके बीज को खाने के लिए उपयोग में लाया जाता है यह पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है।
इसमें प्रोटीन अमीनो एसिड होता है जो पूरे शरीर के उत्तक कोशिकाओं को बनाने का काम करता है।
इसके साथ ही आयरन मैग्नीशियम फाइबर और पोटेशियम का यह सबसे बेहतर स्रोत होता है। जिनको शुगर की बीमारी होती है या दिल की बीमारी होती है इसके साथ ही वजन घटाने में भी इसका सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
किनोवा के उपयोग की बात जब आती है लंच और डिनर के रूप में इसे हम खाते हैं यह बहुत ही फायदेमंद है। इसके अलावा यह दुनिया भर में प्रसिद्ध है आइए जानते हैं किनोवा किस तरह से हमें फायदा पहुंचाता है
किनोवा का बीज का रंग लाल पीला और काला होता है किनोवा का बीज चिया बीज से थोड़ा बड़ा साइज में होता है।
किनोवा को भारत में कुछ अन्य नामों से भी जाना जाता है इसलिए इस पौधे का हिंदी नाम नहीं है लेकिन भारत में कुछ लोग इसे क्चिनवा, किनवा क्विनोआ किनोबा मध्ये कैनवा आदि नामों से जानते हैं।
और पढ़ें-
ऐसे कौन से पौष्टिक आहार हैं जिनको रोज लेना जरूरी है/Paushtik aahar( nutritious food) in Hindi
किनोवा के बीज
किनोवा का बीज बीच में थोड़ा नुकीला गोल और चपटा होता है किनोवा के बीज में फाइबर और पोषक तत्व बहुत ज्यादा पाए जाते हैं।
यह बहुत ही ज्यादा पौष्टिक होता है इसके बीज का रंग गहरा लाल या काला हो सकता है किनोवा का बीज पकने पर अखरोट के स्वाद के साथ नर्म और खुले हुए हो जाते हैं।
और पढ़ें-
मुंहासे से कैसे बचें जिससे चेहरे को रखें साफ सुंदर/how to get rid of pimples/health vishesh
किनोवा का हिंदी नाम क्या है Quinoa Hindi name in India
किनोवा का हिंदी नाम से पहले हम आपको बता दें यह भारतीय मूल का पौधा नहीं है अमेरिका के एंडीज क्षेत्र में पाए जाने वाला पौधा होता है।
इसलिए इस पौधे का हिंदी नाम नहीं है लेकिन भारत में कुछ लोग इसे क्चिनवा, किनवा क्विनोआ किनोबा मध्ये कैनवा आदि नामों से जानते हैं।
क्विनोआ कितने प्रकार का होता है | Types of Quinoa in Hindi
किनोवा एक विविध रंग वाला अनाज होता है यह दो प्रकार का होता है
सफेद क्विनोआ white Quinoa
इसका बीज सफेद रंग का होता है और पकने में बहुत कम समय लेता है इसलिए इसे सफेद किनोआ कहते है
काला क्विनोआ
यह किनोवा हरे मीठे स्वाद वाला होता है इसका बीज काले और भूरे रंग का होता है जो पकने के बाद काला ही होता है इसलिए इसे ब्लैक किनोआ कहते हैं।
Read more-
किनोवा में पाए जाने वाले पोषक तत्व
किनोवा में पोषक तत्व पोटेशियम मैग्नीशियम प्रोटीन आयरन फाइबर के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण तत्व इस में पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं।
1 किलो किनोवा का कितना दाम होता है
1 किलो किनोआ का प्राइस कितना है आमतौर पर किनोवा की कीमत ₹300 से ₹600 प्रति किलो तक हो सकती है।
क्विनोआ के फायदे क्या है| Quinoa benefits in Hindi Quinoa ke fayde in Hindi
किनोवा शुगर बीपी से लेकर बहुत सारी बीमारियों में उपयोग किया जाता है किनोवा के फायदे नीचे दिए गए हैं
1 किनोवा शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है।
2 रक्तचाप को नियंत्रित करता है
3 हृदय रोगियों के लिए काफी लाभकारी होता है।
4 अगर शरीर में किसी को सूजन है तो सूजन कम करने में भी किनोवा सहायक होता है।
5 प्रोटीन की कमी को दूर करता है
6 कैंसर से बचाव करने में भी सहायक होता है।
7 हड्डियों को मजबूत बनाता है।
8 बालों को मजबूत करता है।
9 हृदय रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है
10 वजन घटाने के काम आता है
11 डायबिटीज रोगी के लिए किनोवा रामबाण है
किनोवा डायबिटीज वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद आहार होता है किनोवा में कार्बोहाइड्रेट कम होते जो इंसुलिन के स्तर को आसानी से कम करते हैं इसलिए इसलिए शुगर के मरीजों के लिए क्विनोवा फायदेमंद है।
और पढ़ें-
खट्टी छाछ पीने के क्या फायदे होते हैं/Great benefits of Buttermilk in Hindi
किनोवा का इस्तेमाल कैसे करें
किनोवा का इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है आइए जानते हैं किनोवा का इस्तेमाल करने के तरीके क्या है
किनोवा सलाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए एक कप पानी में किनोवा, पत्ता गोभी बारीक कटा हुआ ले लें
तीन चम्मच जैतून का तेल, दो चम्मच नींबू का रस, इसमें लहसुन बारीक कटा हुआ दो तीन काली मिर्च पीसी हुई आधा चम्मच नमक डाल दें या स्वादानुसार नमक डाल सकते हैं।
इन सब चीजों को मिलाकर पानी में 10 मिनट तक उबाल दीजिए ठंडा होने पर खाएं बहुत ही अच्छा लगता है।
और पढ़ें-
क्या किडनी के रोगी को अजवाइन खाना चाहिए/Ajwain (carom seeds) ke fayde in kidney
किनोवा और ब्लैक बींस रेसिपी
एक कप किनोवा ले लें उसमें एक चम्मच सरसों का तेल एक प्याज कटा हुआ आधा चम्मच अदरक एक चम्मच जीरा, एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च, एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर बर्तन में किनोवा डालें।
पानी में किनोवा को धोने के बाद उसे उपयोग में लाएं। बर्तन में तेल गर्म करें प्याज लहसुन डालें 1 मिनट बाद बर्तन में किनोवा डालें।
जीरा काली मिर्च लाल मिर्च नमक डालकर थोड़ी देर बाद पानी डालकर 20 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाएं।
अब इसमें नींबू का रस डालकर मिक्स करें और ढक दें 5 मिनट बाद उसमें धनिया पत्ती है तो डाल दीजिए यह खाने में बहुत ही अच्छा लगता है।
और पढ़ें-
क्या ब्लैक बींस पौष्टिक होते हैं लाभ उपयोग और नुकसान/ black beans benefits,uses and side effects
किनोवा खाने के फायदे| Benefits of Kinova in Hindi
किनोवा एक प्रकार का खाद्य पदार्थ होता है जो सफेद और काले रंग में पाया जाता है किनोवा आज के समय में आसानी से दुकानों पर मिल जाता है यह सलाद और रेसिपी दोनों के लिए बहुत ही उपयुक्त होता है।
ब्लैक किनोवा सफेद किनोवा की तुलना में थोड़ा मीठा होता है इसे पकाया जा सकता है।
आइए जानते हैं किनोवा खाने के फायदे क्या है किनोवा खाने से बहुत सारे फायदे मिलते हैं
और पढ़ें-
अगर आप प्रतिदिन एवोकाडो खाते हैं तो क्या होता है/Benefits of Avocado in Hindi
1 किनोआ के सेवन से हमारी त्वचा सेहतमंद होती है
किनोवा खाने से हमारी त्वचा सेहतमंद हो जाती है इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो त्वचा को रोगों से बचाता है।
और पढ़ें-
2 डायबिटीज के लिए किनोवा है लाभकारी
डायबिटीज के मरीज हैं उनके लिए किनोवा रामबाण है यह इंसुलिन के स्तर को कम करता है।
3 किनोवा स्वस्थ दिल यानी हृदय रोगों के लिए लाभकारी है
किनोवा में ओमेगा 3 ओमेगा 6 और वसा होती है जो हृदय रोगों के लिए बहुत ही अच्छा होता है।
4 किनोवा आंतों को सुरक्षा प्रदान करता है
किनोवा में फाइबर की ज्यादा मात्रा होती है पाचन के लिए किनोआ फायदेमंद होता है।
इसके लिए किनोवा के फायदे यह भी है कि यह बैक्टीरियल संक्रमण से आंतों को स्वस्थ रखने में काफी मदद करता है।
Read more
मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein
5 किनोवा खाने से विटामिन और खनिज की पूर्ति हो जाती है
विटामिन और खनिज की इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं।
विटामिन बी विटामिन ई जिंक मैग्नीशियम पोटेशियम कैल्शियम जैसे कई महत्वपूर्ण विटामिन और खनिज होते हैं।
जो इसका नियमित सेवन करता है उसको इन सारे विटामिंस का लाभ मिलता है।
और पढ़ें-
पोषण आहार क्या होता है/what is nutrition food in Hindi
6 किनोवा खाने से प्रोटीन मिलता है
किनोआ में प्रोटीन पाया जाता है यह शरीर के विकास के लिए आवश्यक होता है।
और पढ़ें-
किनोवा खाने के क्या नुकसान होते हैं | Side effects of quinoa in Hindi
किनोवा एक स्वस्थ खाद्य है इसको खाने का नुकसान बहुत कम ही होता है हालांकि अगर कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए तो नियमित रूप से अगर सेवन करते हैं इसके नुकसान क्या है आइए जानते हैं
कुछ लोगों को किनोवा खाने से पेट में समस्या हो जाता है गैस की दिक्कत होती है उल्टी पेट में दर्द जैसी दिक्कतें आ सकती हैं।
क्विनोआ से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल
किनोवा अनाज क्या होता है
किनोवा अनाज एक प्रकार का खाद्य अनाज है यह दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है और विभिन्न रंगों और आकारों में होता है।
Read more –
किनोवा का दूसरा नाम क्या है
क्विनोआ का दूसरा नाम किनवा होता है जिसका उच्चारण किन वाह होता है।
किनोवा किसे नहीं खाना चाहिए
किनोवा कुछ लोगों को नहीं खाना चाहिए जिनको इस से एलर्जी होती है इस को पचाने में दिक्कत होती है
और पढ़ें-
प्रतिदिन कितना कच्चा प्याज खा सकते हैं/Raw onion Health Benefits in Hindi
क्या किनोवा कोलेस्ट्रोल के लिए अच्छा है
किनोवा बुरे कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। इसलिए किनोवा कोलेस्ट्रोल के लिए अच्छा होता है
क्या क्विनोआ भारत में पाया जाता है
किनोवा भारत का मूल अनाज नहीं है लेकिन यह आसानी से ऑनलाइन दुकानों पर मिल जाता है किनोवा की कीमत अन्य अनाजों की अपेक्षा ज्यादा होती है।
किनोवा किस चीज से बनता है
किनोवा स्टार्च युक्त अनाज होता है यह ग्लूटोन मुक्त है किनोवा पौधों से प्राप्त एक बीज होता है
किनोवा कब खाना चाहिए
किनोवा नाश्ते में दोपहर के भजन में रात के खाने में खाया जा सकता है।
क्या आप रोज किनोवा खा सकते हैं
1 दिन में आप दो कप पका हुआ किनोवा खा सकते हैं इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है लेकिन ज्यादा खाने पर दिक्कत आ सकती है
क्या बच्चे किनोवा खा सकते हैं
बच्चे ठोस आहार के रूप में इसे खा सकते हैं लेकिन ध्यान रखें की 6 महीने के आसपास के जो बच्चे होते हैं उन्हें किनोवा दिया जा सकता है
किनोवा कौन सा अनाज होता है
किनोवा एक प्रकार का बीज होता है जिसे खाया जा सकता है यह लाल पीले और सफेद रंगों में आ सकता है
किनोवा कैसे खाते हैं
किनोवा खाने के लिए आप इसे सलाद के रूप में खा सकते हैं यह बहुत अच्छा लगता है
क्या बच्चे किनोवा खा सकते हैं
जी हां जैसे ही आपका बच्चा अनाज खा सकता है तो उसे किनोवा दिया जा सकता है।
प्रति व्यक्ति कितना किनोआ खाना चाहिए
प्रति व्यक्ति 1/4 कप कच्चा किनोवा और 3/4 कप पक्का किनोवा खा सकते हैं।
और पढ़ें-
रोज दो केले खाने से हमें क्या लाभ होता है/Banana(kela)Benifits uses and side effects in Hindi
समापन
इस प्रकार आज के लेख से हमने जाना कि किनोवा क्या होता है किनोवा के फायदे क्या है किनोवा में कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं किनोवा का उपयोग कैसे किया जाता है कि किनोआ के नुकसान क्या है उम्मीद है कि इसके ऊपर लिखा गया यह लेख ज्ञानवर्धक रहा होगा हम आगे भी आपके लिए इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट पर पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Disclaimer
यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है कोई भी घरेलू उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर देरसे सलाह जरूर लें धन्यवाद।
Read more