ट्रेन के आगे कूद कर होमगार्ड के जवान ने अपना जीवन समाप्त किया
सुल्तानपुर
सुल्तानपुर नगर के बांस कॉलोनी निवासी होमगार्ड जवान दिनेश प्रजापति थे। होमगार्ड जवान दिनेश प्रजापति ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि शरीर के दो हिस्से हो गए।
31 जुलाई को होमगार्ड जवान दिनेश प्रजापति ड्यूटी पूरा करने के बाद घर आए और काफी परेशान थे।क्योंकि अगस्त में उनकी ड्यूटी नहीं लगी थी
कोटा के किसी अधिकारी को मिलने गुरुवार की करीब 8:30 बजे सुल्तानपुर से लोक परिवहन बस से यह रवाना हुए।
कैथल थाना पुलिस ने बताया कि सूचना पर मारवाड़ी चौकी गांव के पास से होकर निकल रही रेलवे लाइन के पास होमगार्ड जवान दिनेश प्रजापति पहुंचे थे जहां से यह सूचना आई थी कि ट्रेन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है।
घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया कि ताथेड़ टोल और माइनर के बीच वाले हिस्से में एक युवक का शव दो भागों में पड़ा हुआ मिला।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि शरीर और सर दो भागों में कटा हुआ था।
कह सकते हैं घटना लगभग शाम सात या आठ के बीच रही होगी काफी अंधेरा हो जाने के कारण शव को पटरी से उतारने में काफी परेशानी हुई।
शव की पहचान होमगार्ड दिनेश प्रजापति जिनकी उम्र 47 थी इनके पिता का नाम मदनलाल प्रजापति था के रूप में हुई।
रात काफी हो जाने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कियाृ गया। शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक होमगार्ड जवान दिनेश प्रजापति के तीन लड़के हैं जिसमें एक की शादी पिछले साल हुई है।
नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई हैं किसी भी खबर का प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।
#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड खबर, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड लेटेस्ट अपडेट, होमगार्ड न्यूज टुडे